बड़ी खबर: जम्मू—कश्मीर पर मुहर्रम पर हिंसा भड़काने की साजिश चल रहा है पाकिस्तान !

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है. भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान ने पहले कूटनीतिक तरीके से भारत को मात देने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफल न होने के बाद अब वह नापाक रास्ते अपनाने की कोशिश कर रहा है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान मुहर्रम से पहले घाटी में ऐसी स्थिति पैदा कर सकता है जिससे शिया और सुन्नी समुदाय के लोग आमने-सामने आ जाएं. मुहर्रम 10 सितंबर को मनाया जाएगा.

खुफिया सूत्रों से मिली इस जानकारी के बाद कश्मीर में शिया मस्जिदों के आसपास अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, हिंसा को बढ़ावा देने के मंसूबे के तहत आतंकवादी धार्मिक स्थलों को निशाना बना सकते हैं. अधिकतर शिया मस्जिदें श्रीनगर के पास हाजिन, बडगाम, बांदीपोरा में स्थित हैं. मुहर्रम बड़े पैमाने पर शिया समुदाय की ओर से मनाया जाता है. इसमें जुलूस भी निकाला जाता है.

मुहर्रम के जुलूस पर सस्पेंस
हालांकि जम्मू-कश्मीर में हालात अभी भी सामान्य नहीं है और वहां पर अब भी कड़ी सुरक्षा है, ऐसे में यह साफ नहीं है कि इस बार मुहर्रम का जुलूस निकालने की इजाजत दी जाएगी या नहीं.

आतंकियों की घुसपैठ की फिराक में पाक
ऐसी भी खबर है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में है. खबरों के मुताबिक मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकी-उर रहमान लखवी  पीओके में बैठकर आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. बताया जा रहा है कि लखवी के इशारे पर 40-50 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं. इन आतंकियों को छह से सात ग्रुप में सरहद पार कराने की साजिश रची गई है. इस साजिश में पाकिस्तानी सेना भी शामिल है और घुसपैठ कराने के लिए भी वही मदद कर रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*