पाकिस्‍तानी सेना को करारा झटका, अफगानिस्‍तान से हमले में 4 सैनिकों की मौत, 6 घायल

इस्‍लामाबाद
पाकिस्‍तानी सेना को बुधवार को करारा झटका लगा। अफगानिस्‍तान की ओर से किए गए हमले में उसके 4 सैनिक मारे गए और 6 बुरी तरह से घायल हो गए हैं। पाकिस्‍तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अफगानिस्‍तान से आए विद्रोहियों ने पाकिस्‍तान के सैनिकों पर हमला कर दिया। ये जवान उस समय पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान सीमा पर बाड़ लगाने का काम कर रहे थे।

पाकिस्‍तानी सेना ने कहा कि इस हमले में 4 सैनिकों की मौत हो गई है और 6 अन्‍य बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के ल‍िए क्‍वेटा के सेना के अस्‍पताल भेजा गया है। पाकिस्‍तान के बड़बोले गृहमंत्री शेख रशीद ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि यह हमला बहुत ही ज्‍यादा निराशाजनक है। उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान सीमा पर बाड़ लगाने का काम हर हाल में पूरा होकर रहेगा।

अफगानिस्‍तान सीमा पर जबरन बाड़ लगा रहा पाक
दरअसल, पाकिस्‍तान अफगानिस्‍तान सीमा पर जबरन बाड़ लगाने का काम कर रहा है और इसका वहां के स्‍थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। पिछले साल भी पाक सेना ने एक बयान जारी करके कहा था कि पाक-अफगान सीमा पर तेजी से बढ़े हमले अफगानिस्‍तान शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने के लिए किए जा रहे हैं। पाकिस्‍तान खुफिया एजेंसी आईएसआई अफगानिस्‍तान में तालिबान का खुलकर समर्थन कर रही है और अमेरिका के अफगानिस्‍तान से वापस जाने के ऐलान के बाद तालिबान आतंकी खूनी खेल रहे हैं।

अफगानिस्‍तान में पिछले दिनों एक अतिथि गृह में आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट में 21 लोग मारे गए थे और 90 अन्य लोग घायल हो गए। देश के लोगार प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम में शुक्रवार देर रात हुए इस हमले की किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बारे में भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है कि अतिथि गृह को निशाना क्यों बनाया गया। अफगानिस्‍तान के गृह मंत्रालय ने इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन तालिबान ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*