पाकिस्तानी गेंदबाजों का भारत के ख‍िलाफ प्लान ,कल टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगी भिडंत

India Vs Pakistan World Cup 2023

India Vs Pakistan World Cup 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को है. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें अपने दो-दो मैच जीतकर अहमदाबाद पहुंची हैं. ऐसे में अहमदाबाद में भारत या पाकिस्तान में जो भी जीतेगा, उसकी वर्ल्ड कप में मैच जीतने की हैट्रिक होगी.

पाकिस्तान ने 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स को फिर 10 अक्टूबर को श्रीलंका को हराया था. वहीं भारत ने 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और फिर 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान को पटखनी दी थी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मैच – India Vs Pakistan World Cup 2023

अब दोनों ही चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इसके लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ेः -बदला अयोध्या मस्जिद का डिजाइन, भारतीय शैली में नहीं अरब देशों की तर्ज पर बनेगी मस्जिद

पाकिस्तान के गेंदबाजों और खासकर स्पिनर्स ने स्पॉट गेंदबाजी का अभ्यास किया. पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज, लेग स्पिनर शादाब खान और कामचलाऊ लेग स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने वर्ल्ड कप के सबसे खास मुकाबले से पहले गुरुवार को ‘स्पॉट’
गेंदबाजी का अभ्यास किया.

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*