नई दिल्ली। पाकिस्तान में असेंबली के चुनाव हो चुके हैं। वहां की कई ऐसी महिला राजनेता और सांसद ऐसी हैं जो काफी ग्लैमरस हैं और किसी फिल्म स्टार्स या मॉडल से कम नहीं लगतीं हैं। इस समय भी पाकिस्तान की एस ऐसी हैं नई सांसद हैं जो फिल्म स्टार्स या मॉडल जैसी दिखती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गई हैं।
पाकिस्तान की यह सांसद मोमिना बासित हैं। आज कल मोमिना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। मोमिना बासित इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की युवा नेता हैं। मोमिना पीटीआई की महिला विंग की अध्यक्ष हैं।
खबरों के मुताबिक उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन रिजर्व कोटे से खैबर पख्तूनख्वा असेंबली में पहुंची हैं। मोमिना अपनी निजी जिंदगी और सोशल मीडिया पर कमेंट्स के लिए चर्चा में रहती है।
इन्हें काफी स्टाइलिश नेता माना जाता है। लोगों का कहना है कि कपड़े हों या मेकअप या फिर एसेसरीज, मोमिना परफेक्ट रहती हैं। मोमिना बासित को पहली नज़र में ही आप कोई एक्ट्रेस या मॉडल समझने की गलती कर सकते हैं।
Leave a Reply