सरपंच चुनाव के लिए प्रदेश की जनता उत्साहित है, लेकिन सरकार पंचायत चुनाव को टाल कर के जनता की आशा, आकांक्षाओ पर पानी फेर रही है। पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही बेतुल जिले में आरक्षण को लेकर आ रही आपत्ति। त्रि – स्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही सीटों के आरक्षण को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं। लेकिन पंचायत चुनावों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नही मिल पा रही है, की कब तक चुनाव होंगे। अभी तक पंचायत चुनावों में काफी बदलाव देखे जा चुके है। जल्द ही चुनाव आयोग सभी कमियों को पूरा कर चुनाव करवाएगा।
पंचायत चुनाव की पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी –
सबसे पहले मध्य प्रदेश चुनाव आयोग चुनावो के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी करेगा। जिसमे चुनाव की तारीख, चुनाव के चरण तथा चिन्हो की जानकारी शामिल होगी। इसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। सभी इच्छुक आवेदकों को निर्धारित तिथि तक अपना नामांकन कराना होगा। निर्वाचन के समय दी गई जानकारी के आधार पर आपका आवेदन स्वीकार और अस्वीकार किया जा सकते है।इसके बाद आप एक निर्धारित तिथि तक ही अपना आवेदन वापस ले सकते है। अब निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के लिए सभी आवेदकों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाता है। जिन आवेदकों के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे वह चुनाव के दो दिन पहले तक प्रचार कर सकते है।तय तिथि पर चुनाव के बाद मतगणना होगी जिसके माध्यम से पंचायत चुनाव के विजेता के नाम की घोषणा की जाती है। इसके बाद विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सोपे जायेंगे।
Leave a Reply