Panchayat फेम एक्टर Aasif Khan को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में है भर्ती

Aasif Khan

यूनिक समय, नई दिल्ली। वेब सीरीज ‘Panchayat’ में ‘दामाद जी’ का किरदार निभाकर चर्चा में आए एक्टर Aasif Khan हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती हुए। इस बात की जानकारी खुद Aasif Khan ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी। उन्होंने बताया कि बीते 36 घंटों से वह अस्पताल में हैं और अब उनकी हालत पहले से बेहतर है।

आसिफ खान ने Instagram पर हेल्थ अपडेट साझा करते हुए लिखा कि अस्पताल में बिताए समय ने उन्हें जिंदगी की असली अहमियत का एहसास कराया है। उन्होंने लिखा, “पिछले 36 घंटों से अस्पताल की छत को ताकते हुए महसूस हुआ कि जिंदगी कितनी नाजुक और छोटी होती है। कभी किसी दिन को हल्के में मत लेना, क्योंकि सब कुछ एक पल में बदल सकता है।”

Aasif ने आगे कहा कि वे अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों का प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया और जल्दी ही वापसी की उम्मीद जताई।

बता दें कि Aasif Khan को ‘Panchayat’ वेब सीरीज से खास पहचान मिली थी। इसके अलावा वे ‘पाताल लोक’, ‘काकुड़ा’ और ‘द भूतनी’ जैसी फिल्मों और सीरीज में भी नज़र आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- Kiara Advani और Sidharth Malhotra बने माता-पिता, घर आई नन्ही परी 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*