पंजशीर: फिर नॉदन अलायंस के साथ मुठभेड़, 40 लड़ाकों के शव छोड़ भागे तालिबानी- रिपोर्ट

काबुल। पंजशीर को छोड़कर पूरे अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा है। पंजशीर में तालिबान को नॉर्दन अलायंस से लगातार चुनौती मिल रही है। तालिबान के लड़ाके पंजशीर में घुसपैठ करने की कोशिश में हमले कर रह हैं। काबुल न्यूज़ के मुताबिक, तालिबान ने गुरुवार को पंजशीर के शोतुल में अटैक किया। इस दौरान नॉर्दन अलायंस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पंजशीर समर्थकों ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि पहाड़ों से तालिबानियों पर जमकर गोलियां और रॉकेट दागे जा रहे हैंं। इस लड़ाई में 40 से ज्यादा तालिबानी मारे गए हैं, जबकि 19 तालिबानियों को पंजशीर की सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी लोग अपने साथियों की लाशें छोड़कर भाग गए हैं।

इस बीच नॉर्दर्न अलायंस का कहना है कि जहां पर गोलीबारी हुई वहां करीब 40 से अधिक तालिबानी लड़ाकों के शव पड़े हैं, बाद में हमने उन्हें वापस लौटाने की कोशिश। अब तक ये शव लिए नहीं गए।

तालिबान और नॉर्दर्न अलायंस के बीच काफी दिनों से लड़ाई हो रही है। हाल के दिनों में गोलीबारी तेज हो गई है। बीते दिन विद्रोहियों के ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि पंजशीर प्रांत के चिकरीनोव जिले में विद्रोहियों के घात लगाकर की गई कार्रवाई में तालिबान के 13 सदस्‍य मारे गए हैं। तालिबान का एक टैंक भी तबाह हो गया है।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*