बजट सत्र: अब भारत मोबाइल बनाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है: राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संसद के अभिभाषण के साथ आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संसद के केन्द्रीय कक्ष में राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सदन को संबोधित कर रहे हैं। राष्ट्रपति कोविंद अपने सरकार की उपलब्धियां, दशा और दिशा को बता रहें हैं। आपको बता दें किइसके बाद एक फरवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री(प्रभार) पीयुष गोयल अंतरिम बजट-2019-2020 पेश करेंगे।राष्ट्रपति कोविंद की बड़ी बातें….

  • अब भारत, मोबाइल फोन बनाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है
  • जल्द ही सबसे तेज गति की ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की सेवा शुरू की जाएगी
  • GST से व्यापारियों के लिए पूरे देश में कहीं पर भी व्यापार करना आसान हुआ
  • व्यापार जगत से मिल रहे सुझावों को ध्यान में रखकर GST में सुधार की प्रक्रिया को निरंतर जारी
  • कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नोटबंदी एक महत्वपूर्ण
  • जनधन योजना की वजह से आज देश में 34 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुले
  • 22 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को फसल की लागत का डेढ़ गुना से अधिक किया गया
  • सरकार देश के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए दिन-रात प्रयत्नशील है
  • देशभर में मानव-रहित रेलवे क्रॉसिंग लगभग समाप्त हो गई है
  • देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने की हो रही है कोशिश
  • आयकर का बोझ घटाकर और महंगाई पर नियंत्रण करके, सरकार ने मध्यम वर्ग को बचत के नए अवसर दिए
  • सिर्फ 1 रुपया महीना के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’
  • सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी सेहत योजना चलाई
  • सरकार ने गरीबों, किसानों, वंचितों के लिए काम किया

नए भारत में भ्रष्टाचार के लिए जगह नहीं
आपको बता दें कि वर्तमान सरकार का ये अंतिम सत्र है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल कल यानी शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश करेंगे और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार इसमें समाज के विभिन्न वर्गो के कल्याण से जुड़ी अनेक उपायों की घोषणा कर सकती है। यह अंतरिम बजट ऐसे समय में पेश किया जायेगा जब बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां अप्रैल-मई में होने वाले संभावित चुनाव की तैयारी में जुटे हैं।बजट सत्र को सुचारू रुप से चलाने के लिए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में राज्यसभा को सुचारु रुप से चलाने के प्रावधानों पर चर्चा होगी। यह बैठक राष्ट्रपति के केन्द्रीय कक्ष में अभिभाषण के बाद होगी। ये बैठक साढ़े तीन बचे होगी। इससे पहले बजट सत्र से एक दिन पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें विश्वास व्यक्त किया गया कि सत्र के दौरान सुचारू रूप से कामकाज होगा। बैठक की अध्यक्षता स्पीकर सुमित्रा महाजन ने की। इसमें संसदीय कार्य मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल एवं अर्जुन राम मेघवाल शामिल हुए। वहीं कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, बीजद के भतृहरि माहताब, अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा, राकांपा की सुप्रिया सुले, जदयू के कौशलेंद्र कुमार सहित अन्नाद्रमुक, माकपा एवं अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उम्मीद जतायी कि सत्र सुचारू रूप से चलेगा और सभी दलों ने इस बारे में भरोसा जताया है।सत्र के दौरान सरकार नागरिकता विधेयक, तीन तलाक विधेयक जैसे विवादास्पद विधेयक को पारित कराने का प्रयास करेगी जिसे कई दलों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है। नागरिकता विधेयक पर जेडीयू जैसे बीजेपी के सहयोगी दल एतराज जता चुके हैं। सरकार के एजेंडे में जन प्रतिनिधित्व संशोधन अधिनियम 2017 है जिसमें प्राक्सी के जरिये एनआरआई को मतदान करने की सुविधा प्रदान की बात कही गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय मेडिकल काउंसिल विधेयक भी एजेंडे में है। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण विधेयक राज्यसभा में अटके हुए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*