प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। यदि आप मसानी क्षेत्र स्थित मोक्षधाम जाने वाली सड़क से वृंदावन या मथुरा आने-जाने की सोच रहे हैं, तो इस रास्ते से जाने से बचें। हो सकता है कि आपकी बाइक फिसल जाए और आपको दो चार दिन के हास्पीटल के पलंग पर रात और दिन गुजारनी पड़े। अब यह इसलिए बता रहे हैं कि यूनिक समय टीम ने इस रास्ते का जायजा लिया। यहां से गुजरने वाले लोगों को आह भरते देखा। बाइक सवारों को फिसलते देखा। यहां के रास्ते पर कीचड़ का दल-दल बना है। बारिश ने तस्वीर बदल दी है। लोगों को घरों से बाहर निकलने में भय सता रहा है।
लोगों का कहना है कि मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित आकाशवाणी के निकट सेमोक्षधाम के रास्ते पर कई दिनों से हालात इस तरह से खराब हो गए हैं कि वहां से निकलने वाले वाहनों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहां के दुकानदारों ने बताया कि यहां जलकल और नमामि गंगे का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर पूरी सड़क खोदी गई है। यह मथुरा का हाई प्रोफाइल श्मशान घाट है। यहां पर रोज सब यात्रा लेकर आए लोग गिर रहे हैं लेकिन प्रशासन इस सड़क पर ध्यान नहीं दे रहा है। दुकानदार रामप्रकाश ने बताया कि हमारी रोजी-रोटी इस कीचड़ की वजह से छीन गई है। यहां चलना तो दूर खड़ा भी नहीं हुआ जाता है। मिट्टी इतनी चिकनी है कि यहां पर आदमी आए दिन गिर रहे हैं।
Leave a Reply