पठानकोट: संदिग्धों का अबतक नहीं कोई सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी

पठानकोट। पठानकोट में संदिग्ध आतंकियों को देखे जाने के बाद सेना, पंजाब पुलिस और एयरफोर्स के ग्राउंड कमांडोज बड़ा तलाशी अभियान चला रहे हैं। पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस इलाके में पिछले 4-5 दिनों में 3 संदिग्ध मूवमेंट देखे जाने के इनपुट के बाद ये कदम उठाया गया है। गुरुवार को संदिग्धों के एयरफोर्स स्टेशन के पास देखे जाने की खबर मिलते ही आर्मी और पुलिस के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रत्यक्षदर्शी मसकीन अली नाम के शख्स का संदिग्धों से सबसे पहले रविवार को सामना हुआ। उससे तीन लोगों ने लिफ्ट मांगी। तीनों सेना की वर्दी में थे लिहाजा सेना के जवान समझकर उसने सभी को अपनी कार में लिफ्ट दे दी लेकिन थोड़ी ही दूर में तीनों ने हथियार के दम पर उसकी कार को लूट लिया। संदिग्धों ने मसकीन अली की कार को कोट भट्टियां गांव में छोड़ वहां से दूसरी गाड़ी में फरार हो गए। फिलहाल पूरे इलाके हाई अलर्ट पर रखा गया है। हिमाचल , जम्मू-कश्मीर और दूसरे राज्यों में आने जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*