काम की खबर: Paytm की तरफ से आपको आ रहा है KYC कराने का SMS, तो जरूर पढ़ें यह खबर

नई दिल्ली। अगर आपके पास पेटीएम अकाउंट का KYC करने के लिए SMS आ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल, SMS पर पेटीएम की तरफ से एक मैसेज आ रहा है कि आपका पेटीएम अकाउंट ब्लॉक कर दिया है और KYC करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने इस तरह के मैसेज पर ट्वीट करके कहा कि ऐसे किसी SMS पर भरोसा ना करें, जिसमें आपका पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करने का जिक्र करके KYC करने को कहा है.

विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने ग्राहकों को फर्जी SMS से सावधानी बरतने को कहा है. उन्होंने ग्राहकों को सचेत करते हुए कहा है कि जो भी SMS और मेल आ रहे हैं, वो सब फर्जी हैं. पहली नज़र में इन मैसेज को देखकर लगता है कि यह पेटीएम की तरफ से भेजे गए हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.

एक अलग ट्वीट में विजय पेटीएम फाउंडर ने SMS का स्क्रीन शॉट शेयर किया है. इसपर उन्होंने लिखा कि कि कुछ SMS लकी ड्रॉ के भी आ सकते हैं. इसके जरिए भी हैकर आपकी डिटेल लेने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको इनके झांसे में नहीं आना चाहिए.

बता दें कि पिछले तीन महीने से पेटीएम के कस्टमर साइबर सेल और RBI ओम्बुड्समैन से फर्जीवाड़े की शिकायत कर रहे हैं. इन लोगों की शिकायत है कि पेटीएम के कर्मचारी बनकर ये लोग चूना लगा रहे हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*