रिजर्व बैंक: माल्या के बाद बैंकों के 30 बड़े विलफुल डिफॉल्टर्स, जारी हुई लिस्ट

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 बड़े विलफुल डिफॉल्टर्स का लिस्ट जारी किया है।मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है. चार साल पहले सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय बैंक को सभी विलफुल ​डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था. आपको बता दें कि विलफुल डिफॉल्टर का मतलब होता है कि जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाना. अगर आसान शब्दों में कहें तो कोई भी व्यक्ति या कंपनी जिसके पास लोन चुकाने लायक रकम हो, लेकिन वह बैंक की किश्त अदा नहीं करे और बैंक उसके खिलाफ अदालत में चला जाए. ऐसा व्यक्ति या कंपनी विलफुल डिफॉल्टर कहलाता है।

मेहुल चोकसी की 3 कंपनियां विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में -RBI द्वारा एक RTI को दिए गए ​जवाब के मुताबिक, इन 30 विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में 3 कंपनियां भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की हैं. इस आरटीआई के आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 30 कंपनियों द्वारा कुल डिफॉल्ट की रकम 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की है. इसमें बैंकों द्वारा रिट ऑफ (Writt Off) की गई रकम भी शामिल है.

ये हैं 10 सबसे बड़े कर्ज़दार
(1) गीतांजलि जेम्स लिमिटेड (Gitanjali Gems Limited)- 5044 करोड़ रुपये का कर्ज
(2) आरईआई एग्रो लिमिटेड (Rei Agro limited)- 4197 करोड़ रुपये का कर्ज
(3) विनसम डाइमंड एंड ज्वैलरी लिमिटेड (Winsome Diamond)- 3386 करोड़ रुपये का कर्ज
(4) रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya)- 3225 करोड़ रुपये का कर्ज
(5) रोटोमैक ग्लोबल (Rotomac Global)- 2844 करोड़ रुपये का कर्ज
(6) किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines)- 2488 करोड़ रुपये का कर्ज
(7) कुडोस केमी लिमिटेड (Kudos Chemie limited)- 2326 करोड़ रुपये का कर्ज
(8) जूम डेवल्पर्स (Zoom Developers)- 2024 करोड़ रुपये का कर्ज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*