चिली की एलएटीएएम एयरलाइंस का एक प्लेन बीते दिनों अजीब दुर्घटना का शिकार हो गया था। सिडनी से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड जा रहे इस प्लेन के पायलट की सीट अचानक खिसक गई जिससे फ्लाइट का कंट्रोल उसके हाथ से बाहर हो गया। इस वजह से प्लेन अचानक नीचे गिरने लगा। एयरलाइन के अनुसार इस घटना में 50 लोग घायल हुए जिनमें से 13 को अस्पताल ले जाना पड़ा। बता दें कि यह अमेरिकी कंपनी बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर प्लेन था।
जानकारी के अनुसार जब यह घटना हुई तब जिन लोगों ने सीटबेल्ट नहीं लगा रखी थी वह अपनी सीट से उछल गए और केबिन की सीलिंग आदि से उनके सिर टकरा गए। हालांकि, विमान की लैंडिंग ऑकलैंड एयरपोर्ट पर ही हुई। इसे लेकर एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उड़ान के दौरान एक तकनीकी खामी आने की वजह से ऐसा हुआ था। इस फ्लाइट में सफर करने वाले एक यात्री ने कहा कि प्लेन अचानक नीचे गिरने लगा। मैंने ऐसा कभी महसूस नहीं किया था। लोग अपनी सीट से उछलकर प्लेन की छत से टकरा रहे थे।
A Boeing 787 Dreamliner flight took a terrifying plunge, injuring at least 50 people. A report shows the incident may have been caused by a mistake in the cockpit, and now the company is urging airlines that fly the aircraft to ensure switches on the pilot's seat are covered. pic.twitter.com/3DcMLgqzoV
— CBS Evening News (@CBSEveningNews) March 15, 2024
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक फ्लाइट अटेंडेंट कॉकपिट में खाना सर्व कर रहा था। इस दौरान उससे गलती से पायलट की सीट के पीछे एक बटन दब गया। इसी वजह से विमान अचानक नीचे की ओर गिरने लगा था। अब इस मामले के बाद बोइंग ने एयरलाइंस से कहा है कि वह पायलट की सीट जरूर चेक करें और सुनिश्चित करें कि ऐसे स्विच सुरक्षित तरीके से कवर हैं। जब भी एयरलाइंस अपने 787 प्लेंस का मेनटेनेंस करें तो इसकी मोटराइज्ड कॉकपिट सीट्स का निरीक्षण जरूर करें।
इस फ्लाइट में सवार यात्रियों ने बताया कि जब प्लेन बिना किसी चेतावनी के अचानक ही नीचे की ओर गिरने लगा तो जिन लोगों ने सीटबेल्ट नहीं पहनी थी वह अपनी सीट से उछल गए थे। कई लोग केबिन की सीलिंग आदि से टकरा गए थे। बता दें कि बोइंग का ड्रीमलाइनर 787 प्लेन दो आइल वाला है जिसे कंपनी ने साल 2011 में पेश किया था। इस प्लेन का इस्तेमाल आम तौर पर लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए किया जाता है। चिली की एलएटीएएम एयरलाइंस में बोइंग के प्लेन का जो वर्जन है वह एक बार में लगभग 300 यात्रियों को ले जा सकता है।
बोइंग ने एयरलाइन से इसके इंस्ट्रक्शन मैनुअल का इस्तेमाल करने की सलाह दी है जिसमें बताया गया है कि सीट को मूव करने वाली मोटर्स को किस तरह डिसेबल किया जाता है। हालांकि, कंपनी ने अपनी इस सलाह को ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर बताया है। इसने अपनी सलाह को चिली की एयरलाइंस के प्लेन में हुई घटना से नहीं जोड़ा है। वहीं, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि बोइंग का मेमो इसी घटना को लेकर जारी किया गया है। इसने कहा कि एक्सपर्ट्स का एक पैनल एयरलाइंस के लिए बोइंग के संदेश की समीक्षा करने का काम कर रहा है।
Leave a Reply