रतन लाल फूल कटोरी देवी स्कूल में वृक्षारोपण अभियान

संवाददाता
मथुरा। वृक्षारोपण अभियान के रतन लाल फूल कटोरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर  के बाहर वृक्षारोपण किया गया।ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारी धरा के आभूषण है। धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे।  डीएम  नवनीत सिंह चहल ने कहा कि समय-समय पर ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं निर्मल बन सके। विकास प्राधिकरण के ओएसडी  क्रांति शेखर  ने कहा कि हम सभी साथ मिलकर कार्य करें तभी यह प्रयास सफल होगा।  प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में पेड़ पौधों की कितनी अहम भूमिका है। यह सभी जानते हैं। कोरोना काल की दूसरी लहर के अंतर्गत आई आॅक्सीजन की कमी ने साबित कर दिया कि पेड़ पौधों के बिना जीवन संभव नहीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*