बरसाना में प्रतिबंधितरहेंगे प्लास्टिक उत्पाद

एडीएम प्रशासन व एसपी देहात ने परखी व्यवस्थायें
सुमित श्रोत्रिय
बरसाना (मथुरा)। राधाष्टमी महोत्सव को की तैयारी को लेकर एडीएम प्रशासन व एसपी देहात ने सम्बंधित अधिकारियों व स्थानीय लोगों की बैठक ली। बैठक में सभी अधिकारियों को मेला से पहले अपने काम दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं मेला क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग किसी भी कीमत पर नहीं होगा।
मंगलवार को कस्बे के ब्रजेश्वरी बालिका इंटर में राधा जन्मोत्सव मेला की तैयारी को अंतिम रुप देने के लिए एडीएम प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी व एसपी देहात आदित्य प्रकाश शुक्ला ने सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। जानकारी के लिए बता दे कि कस्बे में राधाष्टमी महोत्सव 5 व 6 सितम्बर को मनाया जाएगा। जिसके चलते प्रशासन ने रुप रेखा तैयार कर लिया है। बताते चले कि इस बार मेला क्षेत्र में प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन रहेगा। वहीं भंडारे मेला क्षेत्र से बाहर लगेंगे। एडीएम प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस बार 19 पार्किंग स्थल बनाए गए है। वहीं मेला क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 38 बैरियर लगाए गये है। 10 मोबाइल टॉयलेट व 20 पानी के टैंकर मेला क्षेत्र में जगह जगह तैनात रहेंगे। वहीं पूरे मेला क्षेत्र को 7 जोन व 21 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोनल मजिस्ट्रेट के नीचे तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।एसपी देहात आदित्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि इस बार वहीं पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं सादा वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। सीसी कैमरे की जद में पूरा मेला क्षेत्र रहेगा। इस मौके पर एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव, सीओ गोवर्धन वरुण कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंदन पांडेय, एआरटीओ मनोज मिश्रा, तहसीलदार पवन प्रकाश पाठक, नायाब तहसीलदार सतीश कुमार, बीडीओ गोवर्धन ब्रजबिहारी त्रिपाठी, बीडीओ नन्दगांव विजय कुमार अग्रवाल, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि भगवान सिंह, अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह, मन्दिर सेवायत ज्ञानी गोस्वामी, मन्दिर रिसीवर डॉ कृष्णमुरारी गोस्वामी, अधिशाषी अभियंता सिदार्थ रंजन, अवर अभियंता संजय कुमार, जेई संजय सिंह आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*