खूंटी, जासं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जहां पूरे देश को सैनिटाइज किया जा रहा है वहीं नगर पंचायत द्वारा कचरा उठाने वाली गाड़ी से मोहल्ले-मोहल्ले जाकर बच्चों के बीच बिस्किट का वितरण किया जा रहा है। झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में यह मामला सामने आया है। इस दौरान ना तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और ना ही स्वच्छता का ख्याल रखा जा रहा है। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा बच्चों को इकट्ठा कर बिस्किट का वितरण किया जा रहा है। सुपरवाइजर जुबैदा खातून के द्वारा बच्चों के बीच बिस्किट का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा सुपरवाइजर राजेश और सुपरवाइजर अजीत समेत सभी वार्डों के सुपरवाइजरों को अलग-अलग बिस्किट बांटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जहां कई सामाजिक संगठनों द्वारा जरूरतमंदों के बीच सहायता राशि पहुंचाई जा रही है, वहीं नगर पंचायत द्वारा मुफ्त में मिले बिस्किट को बच्चों के बीच बांटने के बाद प्राप्ति का हस्ताक्षर लिया जा रहा है और फोटो सेशन भी कराया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह कि नगर पंचायत बच्चों के बीच बिस्किट वितरण के लिए अपने स्तर पर एक वाहन की व्यवस्था भी नहीं कर पाया और उसे अपनी कचरा उठाने वाली गाड़ी को इस काम में लगाना पड़ा।
Leave a Reply