महेश वार्ष्णेय
यूनिक समय, मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्म स्थान में दर्शन कर देश के राजनीति को बड़ा संदेश दे दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण जन्म स्थान पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने जयश्रीराम संबोधन कर दोनों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर सभी लोगों का अभिवादन किया।
पीएम मोदी ने भागवत भवन में राधाकृष्ण की प्रतिमा के सामने काफी देर तक खड़े होकर दर्शन किए। हाथ जोड़कर पूजा अर्चना की। लग रहा था कि प्रधानमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्म स्थान में खड़े होकर शायद कुछ करने का संकल्प लिया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री बड़ा इशारा दे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीकृष्ण जन्म स्थान पहुंचे थे। गेट नंबर तीन से पीएम और सीएम का काफिला आया। इससे पहले सड़कों को पानी की बौछार की गई, जिससे धूल न उड़ सके।Ñ
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shri Krishna Janmabhoomi temple, in Mathura, Uttar Pradesh pic.twitter.com/Oc0k1i5Cma
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Leave a Reply