पीएम ने तीन अंतरिक्ष परियोजनाओं का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) पहुंचे। उन्होंने इसरो के गगनयान मिशन में हो रही प्रगति की जानकारी ली। पीएम आज गगनयान मिशन द्वारा अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का ऐलान किया। ये अंतरिक्ष यात्री प्रशांत बालाकृष्णण नायर, अजीत कृष्णण, अंगद प्रताप और शुभांशु शुक्ला हैं। पीएम ने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस विंग दिया।

पीएम के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्य मंत्री मुरलीधरन भी VSSC पहुंचे हैं। इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने पीएम को मिशन गगनयान को लेकर हो रहे काम की जानकारी दी। पीएम ने स्पेस सेक्टर को बढ़ावा देने वाली तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। ये प्रोजेक्ट्स सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा में PSLV एकीकरण सुविधा, महेंद्रगिरि के इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में नई ‘सेमी-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट सुविधा और VSSC तिरुवनंतपुरम में ‘ट्राइसोनिक विंड टनल’ हैं। इन्हें तैयार करने में करीब 1800 करोड़ रुपए लागत आई है। नरेंद्र मोदी तिरुवनंतपुरम में भाजपा की राज्य इकाई द्वारा आयोजित ‘पदयात्रा’ के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

केरल के बाद नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए तमिलनाडु जाएंगे। प्रधानमंत्री तमिलनाडु में 17,300 करोड़ रुपए से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*