सोशल मीडिया पर इस फोटो से ट्रेंड में आए पीएम मोदी, क्यों डरा है इस विजिट से पाकिस्तान

वाशिंगटन। बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर उतरे, तो उनकी लोकप्रियता देखते बनती थी। वहां मौजूद भारतीयों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। मोदी की USA Visit की एक तस्वीर काफी वायरल हुई है। इसमें वे प्लेन में काम करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ मोदी ने tweet किया था- ‘लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के काम को करने के अवसरों से भी है।’ इस तस्वीर के बाद twitter पर कुछ मिलती-जुलती दूसरे नेताओं की तस्वीरें भी शेयर हो रही हैं। मोदी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में हैं।

पहली तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी यात्रा के दौरान प्लेन में काम करते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर खुद PM ने tweet की थी। इस तस्वीर के लिए कैप्शन दिया गया-Developer। दूसरी तस्वीर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की है। इस पुरानी तस्वीर के ऊपर कैप्शन दिया गया-

PM Modi in America became trending on social media, see some interesting pictures

पिछले दिनों इसका खुलासा हुआ था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 सालों में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। वे दिन में करीब 18 घंटे काम करते हैं। दूसरी तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की है।

PM Modi in America became trending on social media, see some interesting pictures

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। मोदी ने जब इसे tweet किया, तो मीडिया और सोशल मीडिया; सभी ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। दूसरी तस्वीर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की है।

PM Modi in America became trending on social media, see some interesting pictures

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस तस्वीर के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की एक पुरानी तस्वीर शेयर की गई है। इसके जरिये यूजर ने मोदी की कार्यशैली की तुलना शास्त्री से की है।

PM Modi in America became trending on social media, see some interesting pictures

यह तस्वीर The Thinking Hat नामक twitter पेज के जरिये शेयर की गई है। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने बाद दुनिया के लिए आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा हो गया है। भारत और अमेरिका के बीच अच्छे रिश्तों से पाकिस्तान परेशान है। बता दें कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों के विदेश मंत्रियों की 25 सितंबर को होने वाली बैठक तक कैंसल हो गई थी। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान इस कोशिश में था कि इस मीटिंग में तालिबान का भी कोई प्रतिनिधि शामिल हो। लेकिन भारत और बाकी देशों ने ऐसा नहीं होने दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*