पीएम मोदी ने राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

जयपुर। राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है। नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस ट्रेन में जयपुर से दिल्ली तक यात्रा करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जयपुर जंक्शन पर रेल मंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के दूसरे नेता भी मौजूद रहे।

मोदी की स्पीच से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा-मैं PM का स्वागत और आभार व्यक्त करता हूं कि अब वंदे भारत ट्रेन जिसका अपना महत्व है और वह अब राजस्थान में भी चलने लगी है। मेरे पास कुछ सुझाव हैं, राजस्थान की भौगोलिक स्थिति देखते हुए रेलवे का नेटवर्क अधिक से अधिक हों।

मोदी ने कहा-मैं गहलोत जी का आभार व्यक्त करता हूं। इन दिनों राजनीतिक आपाधापी में वे अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, उसके बावजूद भी विकास का कार्य के लिए वे समय निकाल कर आए…जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था पर नहीं हो पाया, आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि आज वे काम भी आपने मेरे सामने रखें हैं।

मोदी ने कहा-देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था… हालत ये थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी। ग़रीब लोगों की ज़मीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया।

इस मौके पर मोदी ने कहा-राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है। दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर से दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा। ये राजस्थान के पर्यटन में भी बहुत सहायक होगी। बीते 2 महीनों में ये छठी वंदे भारत है जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला।

वंदे भारत पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो मेड इन इंडिया है। वंदे भारत पहली ऐसी ट्रेन है जो इतनी कॉम्पैक्ट और कुशल है। वंदे भारत पहली स्वदेशी सुरक्षा तंत्र कवच के अनुकुल है। ये रेलवे के इतिहास की पहली ट्रेन है जिसने बिना अतिरिक्त इंजन के सह्याद्रि घाट की ऊंची चढ़ाई पूरी की।

11 अप्रैल को इस वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया। पीएम मोदी के उद्घाटन के बाद यानी 13 अप्रैल से इस ट्रेन में आम यात्री सफर कर सकेंगे। यह ट्रेन अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह अजमेर से दिल्ली 5 घंटे और जयपुर से दिल्ली के लिए 4 घंटे का समय लेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, 13 अप्रैल से गाड़ी 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*