
चंडीगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी सुरक्षा में चूक की जांच को लेकर पंजाब सरकार ने एक उच्च-स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है। कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल, और गृह मामलों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और जस्टिस अनुराग वर्मा होंगे। यह कमेटी 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है।
वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर बीजेपी काफी नाराज है। राज्य के बीजेपी नेता पूरे मामले पर राज्य के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित के सामने उठाएंगे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद पार्टी के सीनियर नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
उधर, पीएम की सुरक्षा में सेंध के मामले को वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में CJI एनवी रमना के सामने उठाया और जांच की मांग की। कोर्ट ने मनिंदर सिंह से आज केंद्र और पंजाब सरकार को याचिका की एक प्रति देने को कहा है।
Leave a Reply