
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन भारत में अपनी तरह का पहला वैश्विक स्तर का आयोजन है, जिसका उद्देश्य देश को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार का प्रमुख केंद्र बनाना है। समिट का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में किया गया, जिसकी थीम है “Connecting Creators, Connecting Countries”।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस ऐतिहासिक पहल के लिए मैं देश-विदेश से आए सभी प्रतिनिधियों का अभिनंदन करता हूं। WAVES 2025 के जरिए भारत की रचनात्मक क्षमता को वैश्विक मंच मिल रहा है।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 3 मई 1913 को भारत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी, जिसे दादा साहब फाल्के ने बनाया था। उन्होंने कहा कि बीते सौ वर्षों में भारतीय सिनेमा ने देश को वैश्विक पहचान दिलाई है।
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 150 देशों के कलाकारों द्वारा ‘वैष्णव जन तो’ गीत प्रस्तुत किए जाने का उदाहरण देते हुए बताया कि कला और संस्कृति कैसे वैश्विक एकता को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने WAVES समिट को ‘एक नया सूरज’ बताते हुए कहा कि यह आयोजन शुरुआत से ही चमक बिखेर रहा है।
प्रधानमंत्री ने ‘क्रिएटोस्फियर’ का दौरा भी करेंगे, जहां वह “क्रिएट इन इंडिया” अभियान के तहत चयनित प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। इस अभियान के लिए एक लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया था।
Leave a Reply