PM मोदी ने प्रधानमंत्री कमला बिसेसर को भेंट किया महाकुंभ और सरयू नदी का पवित्र जल

PM मोदी और प्रधानमंत्री कमला बिसेसर

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Trinidad & Tobago official visit के दौरान एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आदान‑प्रदान की महिफिल सजी। इस यात्रा के दौरान उन्होंने वहाँ की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद‑बिसेसर को महाकुंभ (Mahakumbh) का पवित्र जल और सरयू नदी का पवित्र जल भेंट किया, साथ ही अयोध्या के श्रीराम मंदिर की एक सुंदर प्रतिकृति (Ram Mandir replica) भी प्रदान की।

मोदी जी ने संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष जनवरी–फरवरी में प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन 2025 Prayag Maha Kumbh Mela हुआ, जहां 660 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। उन्होंने ये महाकुंभ जल साथ लाया और अनुरोध किया कि कमला जी इसे वहां की गंगा धारा में अर्पित करें ।

प्रधानमंत्री कमला प्रसाद‑बिसेसर ने पीएम मोदी का सम्मानपूर्वक अनुरोध स्वीकार किया और महाकुंभ का यह पवित्र जल गंगा धार में अर्पित किया गया। इसके पश्चात उन्हें राममंदिर की 500 साल बाद निर्मित प्रतिकृति भेंट की गई।

मोदी जी ने कहा, “कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहते थे, उन्हें ‘बिहार की बेटी’ कहा जाता है। कई भारतीय डायस्पोरा के पूर्वज बिहार से ही आए हैं। बिहार ने सदियों पहले राजनीति, शिक्षा व कूटनीति में दुनिया को मार्ग दिखाया। 21वीं सदी में भी बिहार की भूमि नई प्रेरणा देगी”।

उन्होंने रात्रि भोज को भी सांस्कृतिक रूप से विशेष बनाया — सोहारी के पत्ते पर परोसा गया भोजन, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर साझा किया, और बताया कि यह वहाँ की भारतीय मूल की समुदाय में त्योहारों में प्रचलित प्रथा है।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: भारत में एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी हॉकी टीम को मिली मंजूरी 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*