भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, बीना में देंगे बंपर सौगातें, दो लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

सागर। मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है, सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री लगातार राज्य में रैली करने में जुटे हैं। आज गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की जनता को कई प्रोजेक्ट की सौगात देने के लिए प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं। वह राजाभोज एयरपोर्ट से स्पेशल विमान के जरिए सीधे सागर जिला यानि बीना पहुंचेंगे। पीएम के पहुंचने पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी का मध्यप्रदेश आगमन, नई उम्मीदों का सवेरा ले कर आया है। मैं समस्‍त प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। पीएम के इस कार्यक्रम सीएम समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक भी यहां मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी सागर जिले में 49,926 करोड़ रुपए की लागत का बीना बीपीसीएल रिफाइनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। बता दें कि इस प्रोजेक्ट से 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। हालांकि यह ट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स 5 साल में बनकर तैयार होगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के सागर दौरे से एक दिन पहले ही पहुंच गए हैं। उन्होंने खुद सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। सीएम शिवराज ने कहा-आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपका मध्यप्रदेश आगमन हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है। आपका आगमन कई सौगातों से भरा है, जिससे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति तथा नई दिशा मिलेगी। मैं सभी प्रदेशवासियों की ओर से मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर आपका स्वागत तथा अभिनंदन करता हूँ।

पीएम मोदी मध्य प्रदेश के इन प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र
आईटी पार्क 3 और 4 इंदौर
मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम
6 इंडस्ट्रियल पार्क नर्मदापुरम गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा, मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करेंगे।

पीएम मोदी का बीना में आने का शेड्यूल
प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे हेलिकॉप्टर से भोपाल से बीना पहुंचेंगे।
पीएम सुबह 11: 10 पर बीना रिफाइनरी हैलिपेड पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री 11: 20 पर बीना रिफाइनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।
11:45 पक पीएम मोदी पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का अवलोकन करेंगे।
12छ बजे के आसपास पीएम मोदी 6 इंडस्ट्रियल पार्क की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करेंगे।
पीएम मोदी करीब 12: 30 पर बीना में जनसभा को संबोंधित करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*