पीएम मोदी ने महिला किसान से कहा— मेरे पास तो साइकिल भी नहीं है,आप ट्रैक्टर की मालकिन हो

National News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र लॉन्च किया। तीन साल में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा। पीएम ने देवघर एम्स में 10,000वें जन औषधी केंद्र का उद्घाटन किया। वह जन औषधी केंद्रों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने की योजना लॉन्च करेंगे।

देवघर के जन औषधी केंद्र की संचालिका रुचि कुमारी से पीएम ने बात की। पीएम ने उनसे उनका अनुभव पूछा। रुचि ने कहा कि मैं झारखंड से रामगढ़ जिले से हूं। मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसके लिए तैयार हूं। मैं इसके लिए खुद को भाग्यशाली समझती हूं। पीएम ने रुचि से पूछा कि जन औषधी केंद्र खोलने का विचार कैसे आया? इसपर रुचि ने कहा कि हमारे यहां गरीब और मध्यम वर्ग के लोग पैसे की कमी से दवाएं नहीं खरीद पाते हैं।

जन औषधी केंद्र से ऐसे लोगों को कम कीमत में दवा मिलती है, जिससे उनकी मदद होती है। पीएम ने जन औषधी केंद्र से दवा खरीदने वाले एक व्यक्ति से बात की। उनसे पूछा कि आपको क्या लाभ हुआ। उस व्यक्ति ने जवाब दिया कि पहले मुझे दवा खरीदने के लिए 12-13 हजार रुपए प्रति महीना खर्च होता था। अब यह खर्च 3-3.5 हजार रुपए रह गई है।

पीएम ने ओडिशा के पूर्णाचंद्र से बात की। पूर्णाचंद्र ने बताया कि वह किसान हैं। पीएम ने पूछा कि आपको किन-किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। इसपर पूर्णाचंद्र ने उज्जवला योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का नाम लिया। पीएम ने पूछा कि इन योजनाओं के लाभ से आपके जीवन में क्या बदलाव आया। पूर्णाचंद्र ने बताया कि पहले लकड़ी से खाना बनाने में काफी परेशानी होती थी। जंगल जाकर लकड़ी लानी पड़ती थी। गैस कनेक्शन मिलने से अब जल्दी और आसानी से खाना बन जाता है।

पीएम ने ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग लेने वाली महिला रामनम्मा से बात की। उन्होंने पूछा कि कितने दिन तक आपको ट्रेनिंग मिली। पीएम ने अरुणाचल प्रदेश के एक लाभार्थी लाकर से बात की। उसने बताया कि पहले मेरा घर कच्चा था। भारत सरकार की ओर से 1.30 हजार रुपए मिले। राज्य सरकार की ओर से भी पैसा मिला। अब मेरा पक्का घर बन गया है। लाकर ने बताया कि पहले हमलोग नदी-नाला का पानी पीते थे। इससे बीमारियां होती थी। अब घर में नल का जल पहुंच गया है।

जम्मू-कश्मीर की महिला किसान बलवीर से पीएम ने बात की। उसने कहा कि मैं केसीसी की लाभार्थी हूं। पीएम ने बलवीर से पूछा कि किन योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है। बलवीर ने फार्म मशीनरी बैंक और किसान सम्मान निधी योजना का नाम बताया। बलवीर ने कहा कि केसीसी से उन्होंने ट्रैक्टर खरीदा। पीएम ने उनसे कहा कि मेरे पास तो साइकिल भी नहीं है। आप ट्रैक्टर की मालकिन हैं। इसपर बलवीर ने बताया कि ट्रैक्टर पहला वाहन है जो उसके नाम पर खरीदा गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*