पीएम मोदी ने द्वारका में लगाई आस्था की डुबकी, द्वारका मंदिर के किए दर्शन

पीएम मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात के दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने द्वारका में आस्था की डुबकी लगाते हुए समुद्र तल में डूबी द्वारिका नगरी के दर्शन किए। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था।मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।

पीएम मोदी ने गुजरात के अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच सबसे पहले बेत द्वारका मंदिर के दर्शन किए थे। इसके बाद उन्होंने द्वारका में सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। सुदर्शन सेतु पुल द्वारकाधीश मंदिर में आने वालों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के बाद मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर के भी दर्शन किए और फिर उन्होंने द्वारका में डूबे श्रीकृष्ण की नगरी के दर्शन करने हेतु डुबकी लगाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने पानी में डूबी द्वारिका नगरी के दर्शन के लिए पहुंचे तो उन्होंने श्रीकृष्ण के वेशभूषा में ही दिखे। उन्होंने केसरिया रंग के कुर्ता के साथ भगवा कलर की धोती पहन रखी थी। इसके अलावा उन्होंने कमर में एक सुनहरे रंग के कपड़े के साथ मोर पंखा भी लगा रखा था। इसी वेशभूषा में उन्होंने द्वारका के पवित्र पानी में गोते लगाई और आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति अनुभव प्राप्त किया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*