इस वक्त झारखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है। चुनाव आयोग ने प्रदेश के राज्यपाल रमेश बैस को सीएम की सदस्यता रद्द करने करने के लिए चिट्ठी भेजी है। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद गवर्नर इस पर फैसला ले सकते हैं। अब सोरेन की ‘किस्मत’ सीलबंद लिफाफे में राज्यपाल के पास पहुंच गई है। देखना होगा किया इस पर क्या फैसला लेते हैं।
दरअसल, यह पूरा मामला अवैध खनन से जुड़ा है। जहां कुछ दिन पहले विपक्षी दल बीजेपी ने राज्यपाल रमेश बैस से पत्थर खनन का लीज अपने नाम आवंटित करने का आरोप लगाते हुए सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ नियमों के उल्लंघन की शिकायत की थी। भाजपा ने पर आरोप लगाया था कि वो मुख्यमंत्री होते हुए भी वो दूसरे लाभ के पद पर बने हुए हैं। कहा था कि उन्होंने स्टोन चिप्स माइनिंग लीज हासिल कर मुनाफा कमाया है। राज्यपाल ने इस शिकायत को जांच के लिए चुनाव आयोग के पास भेजा था। वहीं पूर्व सीएम रघुवर दास ने मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन पर पद का दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
Leave a Reply