पीएम नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का किया उद्घाटन, वीडियो देखें

DefExpo-2020 लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही अपनी तरह की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है। डेफएक्सपो 2020 का मुख्य विषय ‘भारत: द इमर्जिंग डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब’ है और फोकस ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ डिफेंस’ पर होगा।

नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ में DefExpo 2020 में एक आभासी फायरिंग रेंज की जाँच की। और विजुअल्स – शायद पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी के साथ कुछ हुआ है – निश्चित रूप से वायरल होने जा रहा है।

घटना से वीडियो और तस्वीरों में, जो अब अपने 11 वें संस्करण में है, पीएम नरेंद्र मोदी एक असॉल्ट राइफल को मारते हुए और उसके सामने एक आभासी फायरिंग रेंज को निशाना बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उनके ठीक पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं।

पांच दिवसीय डेफएक्सपो का उद्घाटन आज से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। पीएम मोदी ने इस आयोजन का उद्घाटन करते हुए कहा, “रक्षा विनिर्माण न केवल हमें आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि हम इस क्षेत्र में अनुकूल देशों की मदद के लिए तैयार हों।”, भारत भी शांति का भरोसेमंद साझेदार है।

डिफेंस एक्सपो में बोले पीएम मोदी- मेक इन इंडिया से डिफेंस सेक्टर में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

अगले पांच दिनों तक चलने वाली एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी ‘डिफेंस एक्सपो-2020’ का आगाज आज से हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ पहुंच इसका उद्धाटन किया। रक्षा प्रदर्शनी में देश की 856 कम्पनियां व विदेश के 172 कम्पनियां उपने रक्षा उत्पादों के साथ प्रतिभाग करने के लिए पहुंची हैं। इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व सीडीएस संग तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहें।

लखनऊ के शहीद पथ के पास वृंदावन योजना के सेक्टर-15 में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो का यह 11वां संस्करण है। 43021 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैले डिफेंस एक्सपो की औपचारिक शुरुआत भले ही दोपहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया, लेकिन इससे पहले सुबह 9 बजे से ही कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। ट्रेड एण्ड बिजनेस विजिट के लिए प्रदर्शनी खुल चुकी है। सुबह 9:30 बजे से एक बजे तक तीन अलग-अलग हाल में रक्षा विषयों से जुड़े तीन सेमिनार हुए। औपचारिक उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2:45 बजे प्रदर्शनी में शामिल कम्पनियों द्वारा लगाए स्टालों का अवलोकन करेंगे।

-डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में भारत कई वर्षों तक भारत प्रमुख शक्तियों में से एक रहा। लेकिन आजादी के बाद हमने अपनी इस ताकत का उपयोग उस गंभीरता से नहीं किया, जितना हम कर सकते थे। हमारी नीति और रणनीति इंपोर्ट तक सीमित रह गयी।

-पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेजी के विजन पर चलते हुए भारत ने अनेक डिफेंड उत्पादों के निर्माण में तेजी हासिल की।
2014 तक यहां सिर्फ 217 डिफेंस लाइसेंस दिए गये थे। बीते 5 वर्षों में ये संख्या 460 हो गई है। यानी दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।

-पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में जब 21वीं सदी की चर्चा होती है, तो स्वाभाविक रूप से भारत की तरफ ध्यान जाता है। आज का ये डिफेंस एक्सपो भारत की विशालता, व्यापकता, विविधता और विश्व में उसकी विस्तृत भागीदारी का सबूत है।

-पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये अवसर भारत की रक्षा-सुरक्षा की चिंता करने वालों के साथ-साथ पूरे भारत के युवाओं के लिए भी बड़ा अवसर है। मेक इन इंडिया से भारत की सुरक्षा तो बढ़ेगी ही, डिफेंस सेक्टर में रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

-पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 1,000 से ज्यादा डिफेंस मेनुफेक्चरर और दुनियाभर से 150 कंपनी इस एक्स्पो का हिस्सा हैं। इसके अलावा 30 से ज्यादा देशों के डिफेंस मिनिस्टर्स और सैकड़ों बिजनेस लीडर भी यहां उपस्थित हैं

-पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य तो है ही, आने वाले समय में ये देश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के भी सबसे बड़े हब में से भी एक होने वाला है। ऐसे में नए दशक के इस पहले डिफेंस एक्स्पो का यहां होना अपने आप में प्रसन्नता का विषय है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*