नई दिल्ली। बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी आज बेहद गुस्से में नजर आए। सूत्रों के मुताबिक संसद से गायब रहने वाले मंत्रियों को लेकर वे बेहद नाराज हैं। इतना ही नहीं उन्होंने संसद न आने वाले मंत्रियों के नाम भी मांगे हैं।
क्यों नहीं आते मंत्री?
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि ड्यूटी के बाद भी मंत्रियों के नहीं आने पर विपक्ष शिकायत करता है. उन्होंने ऐसे मंत्रियों के नाम भी मांगे जो ड्यूटी पर नहीं जाते हैं. पीएम ने यह भी कहा कि राज्यसभा और लोकसभा में मंत्रियों की दो-दो घंटे की ड्यूटी लगती है. इसके बावजूद कई बार मंत्री नहीं आते हैं. पीएम का कहना है कि ऐसे में विपक्ष के कई नेता पीएम को चिट्ठी लिखकर शिकायत भी करते है.
पानी की किल्लत पर चर्चा
बैठक में पीएम मोदी ने देश में पानी की समस्या पर भी चर्चा की. उन्होंने सांसदों से कहा कि अपने क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इसे सुलझाने का काम करे. इसके अलावा पीएम ने सांसदों को सामाजिक कामों से भी जुड़ने के लिए कहा. पीएम ने 115 पिछड़े जिलों में खास तौर पर सांसदों को काम करने की जरूरत बताई.
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक मंगलवार को संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई. बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की.
Leave a Reply