
लखनऊ। यूपी चुनाव में दोबारा भाजपा की जीत होने पर उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाने की बात कहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत खराब हो गई है। यूपी चुनाव के रुझानों में भाजपा की सरकार बनने पर मुनव्वर राना ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी तीन दिन से तबीयत खराब है और वह घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
रुझानों में चूंकि यूपी में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मुनव्वर राना अपने वादे पर कायम रहेंगे. बीते दिनों उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बयान दिया था कि अगर राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बनी तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे।
मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा था कि पांच साल में तो हम बच गए, मगर अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। मरना तो वैसे ही है लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता। बीजेपी के नेता पलायन करने वाले को पश्चिम यूपी में तलाश रहे है, मगर मैं यहां बैठा हूं पलायन करने के लिए, मुझसे कोई नहीं मिल रहा। मैं इसी देश में मरूंगा, वो लोग और थे जो करांची चले गए।
Leave a Reply