पोखरण परीक्षण: विपक्ष के सवालों का अटल जी ने दिया था ये करारा जवाब

नई दिल्ली। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत ने पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया था, जिसके बाद पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक की नींद उड़ गई थी। इस परीक्षण को रोकने के लिए अमेरिका ने भारत पर नजर गड़ाए हुई थी, लेकिन सबको मात देते हुए भारत ने यह कर दिखाया।
हालांकि देश में उस समय इसपर भी राजनीति की गई और विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने पोखरण परीक्षण पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश के सामने ऐसा क्या खतरा था, तो परमाणु परीक्षण किया गया। इसी सवाल का जवाब अटल जी ने सदन में दिया तो विपक्षी पार्टी के नेता कुछ ना कह सके और एक-दूसरे को देखते हुए ही नजर आए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*