
कोसीकलां। किराए पर करके लाये टैम्पो को लूटने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियोंं के पास से पुलिस ने लूटे गये टैम्पो के साथ चार चाकू, प्लास, पेसकश, टॉर्च तथा चाबी का गुच्छा भी बरामद किया है।
इंस्पेक्टर प्रमोद पवार ने बताया कि सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार लोग गोपालबाग स्थित एक बगीची पर बैठे हुए हैं। उनके पास एक लूटा हुआ सीएनजी टैम्पो भी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछतांछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार की रात्रि गोवर्धन चैराहा मथुरा से टैम्पो को शनिदेव के दर्शन के लिए किराए पर लाए थे। जिसे ड्राईवर से शाहपुर रोड पर लूट कर भाग गये थे। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम चंचल, राम निवासी गोपालबाग कोसीकलां, जयवीर, रवि निवासी गांव बंचारी, थाना मुरकटी, जिला पलवल हरियाणा बताया।
Leave a Reply