
सिटी संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। छाता सर्किल के डिप्टी एसपी के नेतृत्व में कोटवन चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक कैंंटर (ट्रक) में छिपा कर रखे गये 35 क्विंटल भांग बरामद किया है। एक तस्कर को भी पकड़ा है। पकड़े गये गांजे की कीमत 22 लाख रुपये बतायी जा रही है।
डिप्टी एसपी जितेंद्र कुमार ने मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक रोहित कुमार के साथ कोटवन पुलिस चैकी पर घेराबंदी करके बीती रात कैंटर ट्रक संख्या यूपी 12 एटी 7667 को पकड़ा। ट्रक में पीछे की तरफ फूल गोभी लदा हुआ था। पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसमें 89 बोरे में छिपा कर रखा गया 35 क्विंटल भांग बरामद हुआ। पकड़े गये तस्कर ने अपना गय्यूर अली पुत्र बहाव अली, निवासी चैडी गली, लद्दा वाला थाना कोतवाली, जिला मुजफ्फरनगर बताया है।
Leave a Reply