ट्रेनों से सामान चुराने वाले चोरों को पकड़ने पर पुलिस को मिला इनाम

संवाददाता
मथुरा। राजकीय रेलवे पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। ट्रेनों में गिरोह बनाकर चोरी करने वाले तीन शातिर सदस्यों को प्लेटफार्म से दबोचकर लाखों रूपए का सामान बरामद किया।
आगरा मथुरा रेलवे क्षेत्राधिकारी हरीश चन्द्र ने बताया कि जीआरपी  टीम ने चैकिंग के दौरान चोरी करने वाले गैंग के सोनू मिश्रा पुत्र राजकुमार ,अजय सिंह पुत्र कपिल यादव तथा संतोष पांडे पुत्र भगवान पांडे निवासी पटना बिहार को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ट्रेनों में कभी सवारी बनकर तो कभी बिना टिकट ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों के सोने चांदी के जेवरात, नगदी चोरी कर लेते थे। पकड़े गए आरोपियों से करीब सात लाख रुपये का माल बरामद हुआ है।  तीनों शातिरों को पकड़ने वाली जीआरपी टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*