
संवाददाता
वृन्दावन। एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले ओमैक्स लूट कांड का खुलासा करने पर आयोजित पुलिस उत्कृष्ट सम्मान समारोह में एसएसपी डा. गौरव ग्रोवल समेत पूरी पुलिस टीम का सम्मान किया गया। एसएसपी ने बोले..अधिकारी की अच्छाई व बुराई उसकी टीम पर निर्भर होती है। समाज में अपना कार्य अच्छा कार्य करने वाले को सम्मान होना चाहिए। कुछ गलतिया हो तो कार्यवाही भी होनी चाहिए।
सोसायटी द्वारा ओमैक्स लूट कांड के खुलासे के लिए सम्मानित किए जाने के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि चावला परिवार के साथ घटी घटना से उनको ऐसा लगा जैसे उनके परिवार के साथ घटना घटी हो।
उन्होंने तुरन्त ही इस घटना को खोलने के निर्देश दिये। घटना का खुलासा मात्र 48 घन्टे मे हुआ । रिकवरी भी शत प्रतिशत हुई। साफ नीयत से किये गये कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष नीरज सिंह तथा सांई सिक्योरिटी प्रा. लि. के निदेशक सतपाल सिंह यादव ने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, एसपी क्राइम, सीओ सदर समेत वृन्दावन थाना प्रभारी अनुज कुमार समेत सात उप निरीक्षक, स्वॉट टीम सदस्य, एस ओ जी प्रभारी टीम सहित 16 कांस्टेबिल, दो हेड कांस्टेबिल, सर्वलांस टीम के सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर ब्रजभूमि रक्षा समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ, यदुनन्दन आचार्य, आचार्य राजेन्द्र, संत राजेन्द्र, दानी शर्मा, जी.के. त्रिपाठी, सतीश चावला, श्रीमती सुनीता चावला, राम विलास चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, आलोक बंसल, चन्द्रमणि पान्डे, सुधीर शुक्ला, प्रदीप बनर्जी आदि उपस्थित थे। संचालन विनय गोस्वामी ने किया।
Leave a Reply