
विशेष संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश अब रंग लाने लगा है। हाईकोर्ट के आदेश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बिना मास्क वाहन चलाने और सड़क पर बिना वजह घूमने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही का आदेश दे दिया। इसी आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखाई दे रहा है।
मथुरा में गोवर्धन चौराहा के पास यातायात पुलिस ने बिना मास्क और बिना हेलमेट बाइक चलाने को रोककर चालान किए।
हिदायत देते हुए भविष्य में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। कोसीकलां पुलिस नें जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ नियमों को न मानने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही भी की। पुलिस ने शेरगढ़ तिराहे, घंटाघर एवं बाईपास पर अभियान चलाकर करीब डेढ़ सौ वाहन चालकों को बिना मास्क के पकड़कर उनका चालान किया है। चालान के साथ उन्हें मास्क देकर कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश भी दिया।
Leave a Reply