पूजा करने से रोका तो 50 से ज्यादा लोगों ने बदला धर्म

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक साथ 50 से ज्यादा लोगों ने हिंदू धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया है। पूरा मामला साहिबाबाद का है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार यानी 11 सितंबर को हिमांशु कुमार नाम का युवक यहां के डिफेंस कॉलनी स्थित शिव मंदिर में गया और हनुमान जी पर चोला चढ़ाने लगा। जिसके मंदिर के पुजारी ने उन्हें रोका। हिमांशु का कहना है कि इस दौरान उसके साथ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया और मारपीट भी की गई। उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं मंदिर के पूजारी का कहना है कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इन आरोपों पर इलाके के लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ का कहना है की पुजारी 8 वर्षों से है और वो कभी भेदभाव नहीं करते, जबकि कुछ आरोपों को सच मान रहे हैं।
इससे आहत होकर उसने अपने भाई और परिवार के साथ रविवार को नवयुग मार्केट स्थित आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा के सामने बौद्ध धर्म अपना लिया। इस दौरान वहां काफी संख्या में बौद्ध धर्म के अनुयायी मौजूद रहे। धर्म परिवर्तन के बाद हिमांशु का कहना है कि जिस धर्म में इज्जत ही न मिले, वहां रहने का क्या मतलब। बौद्ध धर्म में ऊंच-नीच नहीं है। यहां सभी एक समान है। सभी लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दिलवाने वाले धर्म प्रचारक का कहना है कि 65 से 70 लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*