
मथुरा। अन्नमित्र फाउण्डेशन (रजि.) द्वारा संचालित ‘रोटी बैंक मथुरा’ के अन्नमित्र सहयोगी राजीव जौहरी की सुपुत्री शिविका जौहरी के जन्मदिन पर उन्होंने रोटी बैंक मथुरा के माध्यम से मथुरा जंक्शन मालगोदाम एण्ट्री एवं अन्य स्थानों पर भोजन का वितरण करवाया गया।
संस्थापक/अध्यक्ष इंजी. योगेश शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था के माध्यम से शहर के कई परिवार अपने प्रियजनों के जन्मदिन, पुण्यतिथि आदि पर रोटी बैंक मथुरा के माध्यम से गरीब, असहाय, दिव्यांगजनों को निःशुल्क भोजन करवाते हैं। इसी क्रम में आज श्री जौहरी ने एक दिन का भोजन रोटी बैंक मथुरा के माध्यम से कराया है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ बेटी शिविका जौहरी द्वारा गरीब महिला को भोजन देकर किया। कार्यक्रम में लगभग 450 लोगों को भोजन करवाया गया।
कार्यक्रम के पश्चात् रोटी बैंक के सदस्य एडवोकेट आशीष गोयल द्वारा बर्थडे गर्ल को स्मृति चिन्ह उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में एडवोकेट आशीष गोयल, राजीव जौहरी, समर्थ शर्मा, संचित शर्मा, संजय आदि ने सहयोग किया।
Leave a Reply