‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की हालत बेहद नाजुक है। अटल जी पिछले करीब 2 महीनों से AIIMS में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है और उन्हें फुल लाइफ सपॉर्ट पर रखा गया है। AIIMS की तरफ से आज उनका दूसरा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इसमे कहा गया है कि उनकी स्थिति बुधवार जैसी ही हैं और सेहत नाजुक बनी हुई है। इससे पहले बुधवार देर रात जारी किए गए प्रेस रिलीज में बताया गया कि उनकी हालत पिछले 24 घंटों में और ज्यादा खराब हुई है। अटलजी का दूसरा हेल्थ बुलेटिन जारी होने के बाद AIIMS से लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, कलराज मिश्र समेत कई नेता बाहर निकले। वहीं दिल्ली में अटलजी के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है: पीएम मोदी

  • 5 बजकर 5 मिनट पर अटल जी ने ली आखिरी सांस
  • नहीं रहे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
  • अटलजी का हाल जानने एम्स पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान
  • वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, देखने एम्स पहुंचे समाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी
  • वाजपेयी को देेखने एम्स पहुंचे राहुल गांधी
  • नड्डा ने कहा- थोड़ी देर में एम्स जारी करेगा नया हेल्थ बुलेटिन
  • जल्द नया हेल्थ बुलेटिन जारी कर सकता है एम्स, सभी जगह कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
  • मैं 2 साल तक अटल बिहारी वाजपेयी जी की कैबिनेट का सदस्य रहा। उनके स्वास्थ्य के बारे में सुनकर दुख हुआ।
  • वह एक महान नेता हैं और उनके साथ काम करना एक अच्छा अनुभव था। मैं आज दिल्ली जाऊंगा: औडिसा के सीएम नवीन पटनायक
  • दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे एम्स।
  • धर्मेंद्र प्रधान भूपेंद्र यादव और मुरलीधर राव बीजेपी मुख्यालय पहुंचे
  • अटलजी को देखने के लिए मुंबई से दिल्ली आ रहे हैं देवेंद्र फडणवीस

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*