
यूनिक समय, मथुरा। भारतीय डाक विभाग के मथुरा डाक मंडल द्वारा, डाक जीवन बीमा का 142 वाँ पीएलआई स्थापना दिवस मनाया गया। डाक के जीवन बीमा कम प्रीमियम, अधिक बोनस के साथ सरकारी कर्मचारियों और आम आदमियों के बीच में अपनी जगह बनाने में सफल रहा।
डाक विभाग ने 10 स्थानों पर मथुरा मंडल में वृंदावन, मथुरा, सहपऊ, सादाबाद, बलदेव, कोसीकला, गोवर्धन आदि स्थान पर विभागीय अधिकारियों के सहयोग से कैंप लगाए। आज तक 3.25 करोड़ की बीमित राशि के लक्ष्य को मथुरा डाक मंडल के कर्मचारियों द्वारा प्राप्त किया गया। जनता को बेहतर तरीके से डाक बीमा से जोड़ते हुए इसी वर्ष 2025 में सभी स्टॉफ के द्वारा बेहतर प्रबन्धन से आठ जनवरी तक मथुरा डाक मंडल के 248 डाकघरों के मिलकर किए गए प्रयास से एक ही दिन में 55 लाख 85 हजार रुपए का प्रीमियम व 21 करोड़ 73 लाख रुपए की बीमित राशि के लक्ष्य को प्राप्त किया गया था।
Leave a Reply