ओमिक्रन वैरिएंट से बचाने के लिए लगाई जाएगी गुहार, मां कैला देवी के दरबार में होगी प्रार्थना

प्रमुख संवाददाता
मथुरा। देश में तीसरी लहर के रूप में बढ़ रहे कोविड-19 के नये रूप ओमिक्रॉन वैरिएंट से देशवासियों की रक्षा के लिए ब्रजवासी सेवा समिति के सभी सदस्य 20-21 दिसम्बर को  राजस्थान स्थित मां कैला देवी मन्दिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के जरिये इस वैश्विक आपदा से रक्षा के लिए प्रार्थना करेंगे ।

एक होटल में हुई बैठक में लिये गये निर्णयनुसार बीस दिसम्बर  को सभी सदस्य सपरिवार कैला देवी में माता को मनाने के लिये छप्पन भोग मां को अर्पित करेंगे। बालीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रात्रि में माता की चौकी (जागरण) का आयोजन होगा।

समिति के संस्थापक शशिभानु गर्ग ने बताया कि कोरोना नियमों के तहत आयोजित कार्यक्रम में सम्पूर्ण स्थल को राजस्थानी शैली में सजाया जाएगा।छप्पन भोग व जागरण स्थल की छठा बिल्कुल राजस्थान के किले जैसी होगी।  कार्यक्रम के द्वितीय दिन समिति के सदस्य साधु सेवा कन्या लांगुरा भण्डारा प्रसादी के साथ इस कार्यक्रम का समापन करेंगे ।

बैठक मेंसमिति अध्यक्ष मनोज भार्गव, मंत्री मनोज अग्रवाल. राजकुमार रद्दी, दिलीप बंसल एलं वेदप्रकाश अग्रवाल ने  सभी भक्तों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*