अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की तैयारियां, महाराजा अग्रसेन जयंती पर 26 सितंबर एवं छह अक्टूबर को कई कार्यक्रम

संवाददाता
यूनिक समय/ मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई के बैनर तले  26 सितंबर एवं 6 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जाएगा।  26 सितंबर को महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि एवं भावांजलि अर्पित करने के बाद  समाज की 30 महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया जाएगा। फिर हाई स्कूल एवं इंटर में पास हुए मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान के बाद भजन संध्या होगी।

इन सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए कोर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में ं समाज के बंधुओं को आमंत्रित करने के लिए ई कार्ड का विमोचन भी किया गया।अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल मुकुट वाले एवं जिला महामंत्री अनुराग मित्तल प्रेस वालों ने बताया कि 26 सितंबर को शाम 4 बजे से मुकुंद धाम में होने वाले कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष  किशन चौधरी, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी  कमलेश गोयल एवं अपर नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन नगर निगम क्रांति शेखर सिंह होंगे।

राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजय कांत गर्ग ने केंद्र सरकार से महाराजा अग्रसेन जयंती के दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की।  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा सात की पाठ्य पुस्तकों में महाराजा अग्रसेन की जीवनी को शामिल करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, जिला महामंत्री अनुराग मित्तल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, धीरज गोयल, अतुल बंसल, माधव अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*