देशभर में बुजुर्गो और फ्रंटलाइनर्स को दिए प्रिकॉशनरी डोज!

नई दिल्ली। देश में आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से अधिक वाले उन लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज (लगनी शुरू हुई, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। इन डोज के लिए करीब एक करोड़ से अधिक हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स को एसएमएस भेजे गए थे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु के श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर्स के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए वैक्सीन के तीसरे डोज लगाने का शुभारंभ किया।

Covid 19 Vaccination precautionary dose India Frontline workers health workers 60 Plus

बिहार में इन ड्राइव प्रिकॉशनरी डोज भी लगाए जा रहे हैं। यहां 60 से अधिक उम्र वाले पात्र व्यक्तियों को कार में बैठकर वैक्सीन लगाने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स को भी वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जा रही है।

Covid 19 Vaccination precautionary dose India Frontline workers health workers 60 Plus

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी प्रिकॉशनरी डोज सुबह 10 बजे से लगने शुरू हुए। यहां के डॉक्टरों ने बताया कि इस तीसरे डोज का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। देश में करीब 1 करोड़ लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगाने के लिए कल ही एसएमएस भेजे गए थे।

Covid 19 Vaccination precautionary dose India Frontline workers health workers 60 Plus

तेलंगाना में भी सोमवार से कोविड 19 वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज दी जा रही है। हैदराबाद के सरकारी यूनानी अस्पताल स्थित वैक्सीन सेंटर में तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने जाकर तीसरी डोज का शुभारंभ किया।

तमिलनाडु में भी कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच तीसरी डोज लगाना आज से शुरू हुआ। यहां को-मॉर्बिडिटी वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के अलावा फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों को COVID19 वैक्सीन प्रिकॉशनरी डोज दी गई। चेन्नई के एक सेंटर में पुलिसकर्मियों से इस अभियान की शुरुआत हुई।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*