लांच हुए पांच दिन हो गए हैं, किसी भी विद्यालय में नहीं हो रहा है प्रयोग
मथुरा। प्रेरणा ऐप पर जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। इस एप को लांच हुए पांच दिन हो गए हैं। इसका प्रयोग किसी भी विद्यालय में नहीं हो रहा है।
बतादें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों की उपस्थिति लगाने के लिए जिस प्रेरणा ऐप को 5 सितंबर को सरकार ने लांच किया था, जनपद मथुरा में उसका प्रयोग शून्य है। किसी भी विद्यालय में प्रेरणा एप के माध्यम से शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। इस संबंध में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री ने अभी प्रेरणा ऐप के प्रयोग को शिक्षकों की मर्जी पर छोड़ दिया है। जल्द ही विद्यालयों में टेबलेट वितरित कर दिए जाएंगे। इसके बाद टेबलेट द्वारा तैनाती के माध्यम से शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
Leave a Reply