शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख !

नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित का आज निधन हो गया। वह 81 साल की थीं. खबरों के मुताबिक उन्हें शुक्रवार सुबह सीने में जकड़न की शिकायत के बाद एस्कार्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. दीक्षित दिल्ली में सबसे लम्बे समय तक काम करने वाली मुख्यमंत्री रही थीं. दीक्षित ने 15 सालों (1998 से 2013) तक दिल्ली में मुख्यमंत्री पद सम्भाला था. उनके निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है.

राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्विटर पर लिखा, ”दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”शीला दीक्षित जी के निधन से गहरा दुख हुआ. मिलनसार व्यक्तित्व की धनी, उन्होंने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना.ओम शांति.”

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ”मुझे कांग्रेस पार्टी की एक प्यारी बेटी शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत बुरा लगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और दिल्ली के नागरिकों के प्रति मेरी संवेदना, जिन्हें उन्होंने निस्वार्थ भाव से 3 टर्म सीएम के रूप में सेवा दी.”

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे. ॐ शांति शांति शांति.”

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे ।
ॐ शांति शांति शांति

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दीक्षित के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. केजरीवाल ने लिखा, ”अभी-अभी श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की बेहद भयानक खबर के बारे में पता चला. यह दिल्ली के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज शाम से शुरू हो रही अपनी वैष्णो देवी की यात्रा भी रद्द कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद यह फैसला लिया गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*