प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर सेना के जवानों से की मुलाकात

आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मुलाकात

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आदमपुर एयरबेस का दौरा कर सेना के जवानों से मुलाकात की। यह भेंट ऐसे समय में हुई जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत आतंकवादी ठिकानों पर सटीक कार्रवाई कर सफलता हासिल की है।

आदमपुर एयरबेस पर सेना के पराक्रम और शौर्य की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इससे पहले सोमवार रात आठ बजे देश को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत की सेना को आतंकवाद के खिलाफ पूरी छूट दी गई है और वह अपने लक्ष्यों को पूरी क्षमता के साथ प्राप्त कर रही है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को सख्त चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण देना बंद नहीं करता, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मोदी ने दो टूक कहा कि भारत की नीति स्पष्ट है—आतंक और वार्ता, आतंक और व्यापार, तथा पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।

बताया गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी अड्डों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में कई आतंकवादी ढेर हुए, जबकि किसी भी सैन्य अड्डे या आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। सरकार ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में की गई थी।

प्रधानमंत्री की यह पहल न केवल सेना के मनोबल को ऊंचा करती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर कठोर कदम उठाने को तैयार है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*