वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हर—हर महादेव से हुआ स्वागत

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह 10:15 बजे पहुंचा। जहां पीएम की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर की. काशी पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की।

Image

काल भैरव मंदिर के बाहर पीएम मोदी को लोगों ने पगड़ी भेंट की। इस दौरान पीएम मोदी की झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पीएम मोदी के काल भैरव मंदिर पहुंचने के साथ ही लोगों ने ‘हर-हर महादेव’ से उनका स्वागत किया. पीएम मोदी खिलड़िया घाट पहुंचेे हैं। यहां से क्रूज पर सवार होकर ललिताघाट के लिण्‍ रवाना हो रहे हैं। वहां से गंगा जल लेकर पैदल काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे।

Image

माना जाता है कि काशी के कोतवाल की इजाजत लेकर कोई भी शुभ काम करना चाहिए. इससे उस काम में कोई भी विघ्‍न-बाधा नहीं पहुंंचती। काल भैरव मंदिर से पीएम मोदी गंगा मार्ग से होते हुए गंगा घाट से खुद जलभर कर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

पीएम मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे.

इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण का कार्यक्रम होगा. इस पावन पर्व पर पूरे काशी को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया है। जानकारी के मुताबिक विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। शाम को वे रो-रो बोट से गंगा आरती में शामिल होंगे. साढ़े पांच बजे सभी नेता गंगा आरती में शामिल होंगे। आरती के बाद प्रधानमंत्री वापस बरेका जाएंगे।

काशी की गलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*