
अपनी समस्याओं पर बहस में भाग लें करेंगे मंथन — साथियों आप सभी अवगत हो चुके होगें कि आपके संगठन
मथुरा। उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ का तीन दिवसीय प्रान्तीय ग्रीष्मकालीन चिन्तन शिविर 16 से 18 जून तक गायत्री तपो भूमि (आकाशवाणी भवन के पास )मथुरा में आयोजित होगा। इस शिविर के 05 सत्र होगें। जिनमें नवीनतम केन्द्रीय शिक्षा नीति 2019 पर प्रख्यात शिक्षाविद् व्याख्यान देगें। साथ ही संत विजय कोशल महाराज अपनी अमृतवाणी से अमृत की वर्षा करेगे। तो दो सत्रों में शिक्षक प्रतिनिधि शिक्षक समस्याओं को प्रस्तुत कर उनके समाधान हेतु गर्मागर्म बहस कर नेतृत्व से आन्दोलन की रणनीति तय करेंगे।
इस शिविर में पद्मश्री मोहनस्वरुप भाटिया ज,यश भारती पुरुस्कार प्राप्त सुश्री गीतांजलि व शिक्षा क्षेत्र के गौरव डॉ0 मुकेश अग्रवाल के साथ ही अन्य 150 शिक्षाविद्, समाजसेवियों व जनपद के प्रमुख पत्रकार बन्धुओं को भी सम्मानित किया जायेगा।
इस शिविर में जिन ज्वलंत शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु आन्दोलन की रणनीति तय की जायेगी साथ में उनकी पुरानी पेंशन योजना के लागू होने तक वर्तमान एन.पी.एस.का पारदर्शी व्यवस्था जारी रखी जाये ,एकल स्थानांतरण में आँनलाइन व्यवस्था, तदर्थ सेवाओं को सेवानिवृत्त देयकों, व्यवसायिक व कम्प्यूटर शिक्षकों का आमेलन कराना, सभी तदर्थ शिक्षकों को भी विनियमित करने,परिषदीय सभी पारिश्रमिक की दर सी.बी.एस.ई के बराबर करने,वित्तविहीन शिक्षकों की भी सेवाओं को माध्यमिक अधिनियम व वेतन वितरण अधिनियम से शासित करने अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा नियमावली बनाने आदि आदि महत्वपूर्ण शिक्षक समस्याओं पर परिचर्चा होगीं।
शिविर में जनपद में सातवें वेतन आयोग के वेतन पुनरीक्षण के अवशेष का अविलम्ब भुगतान, अन्य नगर निगमों की भाँति मथुरा वृन्दावन के शिक्षक कर्मचारियों को भी उसी दर से विभिन्न भत्तों का भुगतान, वृन्दावन के शिक्षकों को भी सी.सी.ए., नगर निगम के आवासीय भत्ते की समानता के आधार पर देने को तत्काल व्यवस्था किये जाने की मांग रखी जायेगी। इस शिविर को सफल बनाने के लिए डा.देव प्रकाश शर्मा,स्वागताध्यक्ष/प्रधानाचार्य, अयोध्या प्रसाद अग्रवाल शिविर संयोजक/प्रान्तीय उपाध्यक्ष, सत्यवीर सिंह,जिलाध्यक्ष, संजय कुमार जिलाकोषाध्यक्ष व उपकार गुप्ता, जिला मत्रीं ने सभी शिक्षक व प्रधानाचार्यों से किया है।
दूसरी ओर इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गायत्री तपोभूमि के हॉल में बैठक जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जयप्रकाश अग्रवाल ने सम्मेलन को सफल बनाने को शिक्षकों से कहा।
बैठक में गोदन सिंह, बांकेबिहारी अग्रवाल, मुनीश कुमार, उपकार गुप्ता, ओमप्रकाश, हरीमोहन गुप्ता, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, राजीव शर्मा, अमित अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, ठा. महीपाल सिंह, ज्योति प्रसाद गुप्ता, अतुल कुमार जैन,नंद किशोर शर्मा, अजय कटारा, नरेन्द्र चौधरी, पंकज गर्ग, अशोक कुमार वर्मा, मुकेश शर्मा, कृष्णकुमार, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार कुलश्रेष्ठ,अबोध आचार्य, अनीता आचार्य आदि ने तैयारियों पर मंथन करके व्यवस्थायें सुनिश्चित कराई।
Leave a Reply