
मथुरा। बाल सुधार गृह में बंद कैदी की हुई मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। गौरतलब है कि हाथरस जिले के सादाबाद थाना इलाके के नगला हीरा का रहने वाला कपिल (17) पिछले 3 माह से बाल सुधार गृह में बंद था। आज सुबह परिजनों को सूचना दी गई कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है ,उसकी बीमारी के चलते मौत हो चुकी है ।
मृतक के पिता मनवीर ने बताया कि उसका बेटा पिछले तीन माह से एसएसटी एक्ट ,120 बी ,और 396 के मामले में बाल सुधार गृह में बंद था। उसको कोई भी बीमारी नहीं थी। पिछले दिनों उन्होंने अपने बेटे से बात करने के लिए फोन किया था ,लेकिन उनकी कोई बात नहीं कराई गई जेलर की लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है ,उसकी जांच होनी चाहिए। जेलर हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले 3 माह से कपिल को सांस की बीमारी थी। कई बार उसे अस्पताल भी भेजा था। तवियत खराब होने के बाद उसे अस्पताल भेजा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Leave a Reply