प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले कैंडिडेट्स हमेशा अपने लिए अच्छे विकल्प की तलाश करते रहते हैं। कुछ लोगों को जॉब अपने बॉस से अच्छे रिलेशन के कारण भी मिलती है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पास एक साथ कई कंपनियों के ऑफर आ जाते हैं। जब कैंडिडेट्स के पास बहुत सारे ऑप्शन रहते हैं तो वो मुश्किल में पड़ जाते हैं कि किस जॉब को रिजेक्ट करे। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं कि आप जॉब का ऑफर रिजेक्ट भी कर सकते हैं और आपके रिलेशन भी खराब नहीं होंगे।
जब आप किसी भी कंपनी में जॉब के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें की आपको सामने वाले को इग्नोर नहीं करना है और बड़ी ही शालीनता के साथ अपनी बात रखनी है। अगर आपकी भाषा में शालीनता नहीं होगी तो भविष्य में आपको उस कंपनी में जॉब करने का विकल्प बंद हो सकता है।
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जब किसी कंपनी की जॉब को रिजेक्ट करते हैं तो सामने वाले को मैसेज कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि मैसेज करने की जगह आप सीधे फोन करें। आप फोन करके सही तरीके से सामने वाले को समझाए की आप ज़ॉब का ऑफर क्यों छोड़ रहे हैं।
अगर किसी कंपनी से आपको जॉब का ऑफर आता है और इसके लिए आप इंटरव्यू भी देते हैं तो आप जॉब रिजेक्ट करने के बाद कंपनी के संबंधित कर्मचारी को थैक्स कहें। उनका शुक्रिया इसलिए भी करें की उन्होंने मुश्किल समय में आपका साथ दिया और आपका इंटरव्यू भी करवाया। इसके साथ ये भी ध्यान रखें कि कभी भी कंपनी की कमी बताते हुए जॉब को रिजेक्ट नहीं करें।
अगर आपके सिलेक्शन के दौरान कोई ऐसी बात हुई हो जो निगेटिव रही हो तो जॉब छोड़ते समय आप उस बात का जिक्र बिल्कुल नहीं करें। बल्कि इस बात को छोड़कर आप अपने ऑफर को मना करें। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो समय पर जवाब नहीं देते हैं ऐसे में जरूरी है कि आप जब भी जॉब के लिए मना करें तो समय से ही मना करें। बहुत दिनों तक लटकाकर नहीं रखें।
Leave a Reply